गोला नगर में प्रथम बार जरूरतमंद विद्यार्थियों, श्रमिकों एवं श्रद्धालुओं के लिये 10 रूपये में भरपेट भोजन के लिये माँ अन्नपूर्णा रसोई का शुभारम्भ 01 नवम्बर 2023 को किया गया। जिसमें आज तक हजारों की संख्या में लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इसका संचालन माननीय अध्यक्ष जी द्वारा स्थापित 'माँ अन्नपूर्णा रसोई सेवा समिति' के अंतर्गत किया जा रहा है।
पता:
नीलकंठ मैदान महर्षि वाल्मीकि गली, गोला गोकर्णनाथ (खीरी)-262802